जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 299 जा.फो., स्थाई वारण्टी, भगोडा तथा आपराधिक तत्वो के विरुद्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस थाना लाखेरी पर श्री सुभाषचन्द्र उ.नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर न्यायालय श्रीमान जेएम साहब लाखेरी के दिनेश कुमार बनाम पूरणचन्द केस नं. 491/2018 धारा 138 NI ACTमे स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी पूरणचन्द को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।