संयुक्त राष्ट्र महासचिव से हुई पीएम की खास बातचीत
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ एक संक्षिप्त बातचीत की। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया कि उनकी बैठक में, पीएम मोदी ने भूख और गरीबी को कम करने में भारत की कई सफलताओं का जिक्र किया। शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक संक्षिप्त बातचीत की थी और वह उनके बगल में बैठे थे।पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो के साथ भी औपचारिक बैठकों की । प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद एक्स पर लिखा, "यह साल खास है क्योंकि हम भारत-इंडोनेशिया राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे कर रहे हैं। हमारी बातचीत इसी पर केंद्रित रही।''
फ्यूचर की प्लानिंग को लेकर मैक्रों से हुई बातचीत
वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य क्षेत्रों में संबंधों में सुधार हुआ। पीएम मोदी ने अपने मित्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात में अत्यंत खुशी भी व्यक्त की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अंतरिक्ष, ऊर्जा और AI जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा हुई।