घुटनो का खराब होना और घिस जाना आजकल बहुत ही आम समस्या हो गई है, घुटना जब बिलकुल खराब हो जाता है तो डॉ. घुटना प्रत्यारोपण की सलाह देते है, जिसके लिए लोग बड़े शहरो की तरफ रूख करते है। लेकिन धीरे-धीरे कोटा में जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. दुर्गाशंकर ढिल्लन कोटा हार्ट हॉस्पिटल में घुटने प्रत्यारोपण के नये आयाम स्थापित कर रहे है। इसी क्रम में रविवार को एक दिन 7 घुटना प्रत्यारोपण करके कीर्तिमान स्थापित किया। आगे डॉ. दुर्गाशंकर ढिल्लन बताते है कि हर महीने कोटा हार्ट हॉस्पिटल में लगभग 50 घुटना प्रत्यारोपण एवं घुटना रिसर्फेसिंग तकनीक से ऑपरेशन किये जा रहे है। और संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। कोटा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश चंद जिंदल ने बताया कि जोड़ प्रत्यारोपण की सभी आधुनिक तकनीक से ऑपरेशन किये जा रहे है, जिसका कोटा एवं आसपास के मरीज़ लाभ उठा रहे है। हॉस्पिटल में आरजीएचएस/सीजीएचएस एवं सभी टीपीए और आयुष्मान योजना में जोड़ प्रत्यारोपण एवं लिगामेंट में ऑपरेशन किये जा रहे है।