बूंदी। तलवास ग्राम मे आतंरदा रोड पर नाली में गाय गिर जाने से एक पैर जख्मी हो गया। तलवास के व्यक्तियों में राजेन्द्र कुम्हार, महावीर गुर्जर, सांवरिया सैनी, शिवराज गौस्वामी, बृजराज गौस्वामी, मेघराज सैनी, हरिओम गौस्वामी, हेमराज सैनी, सोनू बैरवा, दीपक कुमार, सुनील धोबी, रवि मैरूठा, कुशल गुर्जर गाय ने टूटे पैर का ईलाज मे सहयोग किया। गाय के लिए उपचार के साथ साथ चारा पानी की भी व्यवस्था की गयी। 
    गांव में सडकों पर जानवरों की भीड जमा रहती है। सडक पर वाहनों के निकलने मे भी भारी परेशानी का सामना करना पडता है। पशुओं के मालिकों द्वारा पशुओं की देखभाल उचित ढंग से नही करना चिन्ता का विषय है। 
    राज्य सरकार को ऐसी व्यवस्था पर विचार करना चाहिए जिससे हर पशुओं के लिऐ मालिक का उतरदायित्व तय किया जा सके। हर पशुधन का पंजीयन हो तथा लावारिस स्थिति मे सम्बंधित मालिक के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। वर्तमान में लावारिस पशुओं का स्वामित्व तय करने का कोई आधार नही है। इस सम्बंध में जिला प्रशासन को उचित तरिके से राज्य सरकार को सुझाव भिजवा कर समाधान करवाने मे पहल करना चाहिए।
  सडक पर मृत जानवारों को हटवाने बाबत मानवीय दृष्टिकोण से भी समुचित व्यवस्था का अभाव देखा जाता है। मृत जानवरों को घर से भी उचित ढंग से फिकवाने के लिऐ सभी समाज को पहल करना चाहिए ताकी मृत जानवर का अन्तिम संस्कार उचित ढंग से किया जा सके।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं