शिव से निर्दलीय विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी सोमवार को उदयपुर आए। जैसलमेर में उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा पर दर्ज केस को लेकर उन्होंने कहा- 2 युवकों को पुलिस की जीप से उतारने के मामले में मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है। युवा और जनता की आवाज की दबाने का प्रयास हो रहा है।जाहिर सी बात है जो लड़ाई लड़ता है, उसकी आवाज दबाने का प्रयास होता है। वहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। कोई छीना-छपटी नहीं हुई। आप राजकार्य में मुकदमें की बात कर रहे हो। दूसरी तरफ आपके खुद के अधिकारी कह रहे हैं कि हमने कोई गिरफ्तारी नहीं की। बिना गिरफ्तारी आप किसी ​को अनावश्यक तरीके से​ डिटेन भी नहीं कर सकते।बता दें, शनिवार को शिव विधायक के खिलाफ ​जैसलमेर के झिनझिनयाली थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। उन पर आरोप है कि जैसलमेर में निजी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पकड़कर जीप में बैठाया था। इस दौरान विधायक पहुंचे और दोनों युवकों को जीप से जबरन उतार लिया था। जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच सीआईडी-सीबी को सौंपी है।