Delhi NCR में प्रदूषण बढ़ने से AQI बेहद खराब हो गया है। ऐसे में प्रशासन की ओर से कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इनमें से कुछ प्रतिबंध वाहनों के लिए भी लागू किए गए हैं। Grap-3 और 4 के लागू होने के बाद किस तरह के वाहनों का दिल्ली एनसीआर में प्रवेश पर प्रतिबंध (GRAP Delhi NCR Cars Restrictions) लगाया गया है। आइए जानते हैं।
दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। जिस कारण AQI भी बेहद खराब स्थिति तक पहुंच गया है। ऐसे में प्रशासन की ओर से Grap को लागू किया जा चुका है। Grap-3 और 4 के लागू होने के बाद किस तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Grap-4 हुआ लागू
Delhi NCR में लगातार प्रदूषण (Delhi Air Pollution) की मात्रा बढ़ने के कारण Grap को लागू किया जा चुका है। 18 नवंबर 2024 से दिल्ली में Grap-4 को भी लागू किया जा चुका है। जिसके बाद कई तरह के वाहनों की एंट्री पर बैन लगाया जा चुका है।