सफाई कर्मचारियों की भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर को बढ़ाकर 15 दिसंबर करने की मांग शुरू हो गई। डॉक्यूमेंट तैयार होने में हो रही देरी को देखते हुए कई अभ्यर्थियों ने इसकी मांग की। अभ्यर्थियों की इसी मांग को देखते हुए जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा पत्र लिखा है।उपमहापौर ने अपने पत्र में बताया कि सरकार ने बड़ी मात्रा में बेरोजगारों को स्थायी रोजगार प्रदान करने के सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली है। करीब 6 साल बाद हो रही इस भर्ती के लिए में आवेदन करने वालों की संख्या भी ज्यादा है। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया में सरकार ने जो नियम बनाए है उसके तहत हर अभ्यर्थी को अनुभव प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है।इस प्रमाण पत्र को बनवाने में अभी काफी समय लग रहा है। इस कारण हजारों अभ्यर्थी अब भी आवेदन नहीं कर सके है। अनुभव प्रमाण पत्र बनाने की जो प्रक्रिया है उसमें स्थानीय निकाय के वार्ड के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और उपायुक्त स्तर के अधिकारियों के हस्ताक्षर होना आवश्यक है। इस प्रक्रिया में सत्यापन के बाद ही अनुभव प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं।उपमहापौर ने बताया कि दीपावली से लगातार किसी ने किसी उपलक्ष्य पर राजकीय अवकाश आ रहे है। इस कारण कई अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बने है। 20 नवंबर आखिरी तरीख होने से अब इन अभ्यर्थियों के आवेदन से वंचित होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को राहत देते हुए आवेदन की आखिरी तारीख को 15 दिसंबर तक बढ़ाया जाए। ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति उसमें आवेदन कर सके।