देवली-उनियारा (टोंक) में एसडीएम के थप्पड़कांड विवाद के बाद समरावता गांव में पांचवें दिन रविवार को भी लोगों में दहशत नजर आई। नेताओं को अपना दर्द सुनाते-सुनाते लोग रोने लग जाते हैं।इधर, एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के पिता कल्याण सिंह मीणा समरावता पहुंचे। वे लोगों के हाथ जोड़कर रोने लग गए। वहीं भाजपा के पूर्व प्रत्याशी विजय बैंसला ने भी लोगों से बातचीत की।उधर, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तारी के बाद समर्थकों द्वारा छुड़ाकर ले जाने और पथराव के मामले में रविवार को वीसी के जरिए देवली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।विधानसभा उपचुनाव (13 नवंबर) के दिन समरावता गांव में विवाद हुआ था। आगजनी, तोड़फोड़ के बाद से लोग सहमे हुए हैं।