घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त ।
प्रकरण दर्ज, मुल्जिम भरत कुमार गिरफ्तार।
श्री कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री अनिल पुरोहित आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम बालोतरा व श्री चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी जसोल के नेतृत्व में गठित अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा जाली नोटों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुलजिम भरत कुमार के कब्जे से करीबन 09 लाख रूपये के जाली नोट बरामद कर मुल्जिम भरत कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः ज्ञात रहे कि दिनांक 02.11.2024 03.11.2024 की रात्रि को डीएसटी बालोतरा को सूचना मिली कि भरत कुमार पुत्र श्री हरचंदराम जाति माली निवासी मालीयों का वास बोरावास तिलवाड़ा हाल गांधीपुरा बालोतरा के कब्जा में भारी मात्रा में जाली नोट बरामद हो सकते है। भरत कुमार जाली नोटों को असली में उपयोग में ले रहा है। वगैरा सूचना पर श्री चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी जसोल मय जिला स्पेशल टीम बालोतरा द्वारा नाकांबदी की गई। दौराने नाकाबन्दी भरत कुमार पुत्र हरचंदराम जाति माली निवासी मालीयों का वास बोरावास तिलवाड़ा पुलिस थाना जसोल हाल गांधीपुरा, पुलिस थाना बालोतरा को दस्तयाब कर नियमानुसार तलाशी ली गई तो भरत कुमार के पास 500-500 रूपये कुल 1795 नोट (8,97500 रूपये) पाये गये। जो मुल्जिम भरत कुमार द्वारा अपने पास जाली नोट को रखकर उपयोग में लेना राज्य एवं लोक के साथ प्रवंचना की जाना पाया जाने पर जब्त किये जाकर भरतकुमार को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना जसोल पर प्रकरण सं. 223/2024 धारा 178,179,180 बीएनएस दर्ज कर आरोपी भरत कुमार से जाली नोट लाने व उपयोग में लेने के संबंध गहनता से पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
01. भरत कुमार पुत्र हरचंदराम जाति माली निवासी मालीयों का वास बोरावास तिलवाड़ा पुलिस थाना जसोल हाल गांधीपुरा, पुलिस थाना बालोतरा।
डीएसटी बालोतराः-
1. श्री गोमाराम हैडकानि.
2. श्री गणेश कानि.
3. श्री धन्नाराम कानि.
4. श्री धर्मेन्द्र सिंह कानि. (विशेष भुमिका) 5. श्री नारायण राम कानि.