मेरे पुत्र रितेश शर्मा की गुरुकुल विद्यालय ग्राम तलवास में अध्ययरत रहते हुयें दिनांक 2-10-2024 को दुर्घटना के बाद दिनांक 7-10-2024 को मृत्यु हो गई है, दुर्घटना रात्री के 12:00 बजे होना बताया गया है जो निम्न तथ्यों के आधार पर शक के दायरे में आता हैं -दुर्घटना 12:00 बजे रात्री को होना व परिवार को सूचना सुबह देना-क्यों ?घटना स्थल पर खिचे गये फोटो में 10 प्रतिशत जलना एवं बाद में हमारे पास पहुंचते ही 70 प्रतिशत जलना बताया गया- क्यों ? घटना शोर्ट सर्किट से होना बताया गया जबकि कमरें में कोई भी तार जला नहीं मिला क्यों ?घटना नीम पत्ति से होना बताया गया जबकि कमरे में धुंआ, कालापन व राख तक प्राप्त नहीं हुई- क्यों  ?  घटना के बाद कमरे को साफ कर दिया गया- क्यों ?> घटना को श्रीमान तहसीलदार द्वारा जांच करने पर संदिग्ध बताया हैं- क्यों ?> घटना जलने से हुई हैं जबकि जलने पर कोई व्यक्ति जग जाता हैं। अर्थात पुत्र को बेहोश कर जलाया गया हैं- क्यों ?> घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाना क्यों ?> घटना के दिन खाना अन्य जगह से आया-क्यों ?उक्त तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट प्रमाणित होता है कि मेरे पुत्र को जलाकर द्वषेतावश ऐसा घिनौना कार्य किया है।अतः श्रीमान् से निवेदन है कि मेरे पुत्र की मृत्यु की निष्पक्ष जाँच करवाकर दोषी को सजा दिलवाने को लेकर कलेक्ट्रेट में  न्याय की मांग की।