आने वाले साल यानी 2025 में फोन्स के महंगे होने की उम्मीद है। क्योंकि फोन्स में अब एडवांस प्रोसेसर लगने लगे हैं। साथ ही इनमें अब फोन AI फीचर्स के साथ आते हैं और ये ट्रेंड अगले साल भी जारी रहने की उम्मीद है। एक रिसर्च के मुताबिक स्मार्टफोन की ग्लोबल एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 2025 में अतिरिक्त 5% बढ़ने का अनुमान है।
स्मार्टफोन तेजी से महंगे होते जा रहे हैं। इसकी कई वजहें हैं जैसे- एडवांस्ड कंपोनेंट्स की बढ़ती लागत, 5G टेक्नोलॉजी में ट्रांजिशन और जनरेटिव AI जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का इंटीग्रेशन। काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, स्मार्टफोन की ग्लोबल एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 2024 में 3% और 2025 में अतिरिक्त 5% बढ़ने का अनुमान है। इस अपवर्ड ट्रेंड को काफी हद तक पावरफुल प्रोसेसर और एडवांस AI कैपेबिलिटीज से लैस प्रीमियम डिवाइसेज की बढ़ती मांग के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
जनरेटिव AI खासतौर से स्मार्टफोन के प्रीमियम होने की मुख्य वजह है। क्योंकि, ग्राहक धीरे-धीरे AI-बेस्ड फीचर्स पर ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। स्मार्टफोन निर्माता एन्हांस्ड सीपीयू, एनपीयू और जीपीयू कैपेबिलिटीज के साथ प्रोसेसर डेवलप करने में भारी इन्वेस्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, 'जैसे-जैसे हम AI स्मार्टफोन युग में एंटर करते जा रहे हैं, GenAI फीचर्स के इंटीग्रेशन से इस अपवर्ड ट्रेंड के जारी रहने की उम्मीद है।'
4nm और 3nm जैसी ए़़डवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोसस भी कंपोनेंट कॉस्ट बढ़ने की वजहें हैं। ये प्रक्रियाएं छोटे और ज्यादा एफिशिएंट चिप्स बनाती हैं, लेकिन इसके लिए रिसर्च और डेवलपमेंट में भारी निवेश की जरूरत होती है।