बूंदी महोत्सव के एक दिन पूर्व भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कलाकार जादूगर दयानंद ने शहर के प्रमुख मार्गों पर आंखों पर पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल चला कर शहरवासियों को बूंदी महोत्‍सव में शामिल होने के लिए आमं‍त्रण दिया। जिला कलक्‍ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ,पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने हरी झंडी दिखाकर कलाकार की मोटर साइकिल को रवाना किया।

इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच ने बताया कि दयानंद ने कॉलेज चौराहा, नैनवा रोड मालन मासी बालाजी, मीरां गेट, ठठेरा बाजार, सदर बाजार, गढ़ की पडस, चौहान दरवाजा, सब्जी मंडी रोड, रानी जी की बावड़ी, कोटा रोड आदि स्थानों पर शहर में बूंदी उत्सव को लेकर जन जागरण किया।