वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 2047 तक रजस्थान के 10 संपल्प गिनाया. इस साल 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से पानी पहुंचाया जाएगा. 15 हजार करोड़ रुपए सरकार खर्च करेगी. 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की 6 परियोजनाएं शुरू होंगी, जो 5 हजार 8 46 अतिरिक्त गांव को पीने का पानी दिया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में भी पीने के पानी के लिए अमृत 2.0 योजना प्रदेश के 183 शहरों में 5 हजार 180 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 32 वाटर बॉडी का जीर्णोद्धार होगा.
'2047 का राजस्थान' हमारे 10 संकल्प
1. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना
2. बुनियादी सुविधाओं जैसे- पानी, सड़क का विकास
3. सम्मान सहित किसान परिवारों का सशक्तिकरण
4. बढ़े उद्योगों के साथ MSME को बढ़ावा
5. धरोहर संरक्षण
6. सतत विकास के साथ हरित राजस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण
7. मानव संसाधन विकास एवं सबके लिए स्वास्थ्य
8. गरीब व वंचित परिवार के लिए गरिमामयी जीवन
9. गुड गवर्नेंस
10. सुनोजित विकास के साथ शहरी-ग्रामीण व क्षेत्रीय विकास
राजस्थान में दो नए सोलर पार्क बनेंगे
राजस्थान में दो नए सोलर पार्क बनेंगे. जैसलमेर में और पूगल में एक-एक सोलर पार्क बनाया जाएगा. सभी सरकारी दफ्तरों को फेज मैनर में सोलर एनर्जी से जोड़ा जाएगा. 2 लाख 8 हजार घरों को बिजली कनेक्शन दिए जांएगे. पीएम सूर्य घर योजना के तहत आदर्शा सौर ग्राम बनेंगे. बिजली लीकेज रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जांएगे.