आजकल मैसेज की तरह लोग PDFs इमेज और वीडियो फाइल्स भी शेयर करते हैं। लेकिन साइबर अपराधियों से बचकर कर रहने के लिए फाइल्स को शेयर करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी फाइल्स में मौजूद डेटा गलत हाथों में पड़ सकता है और आपको किसी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

हमारी बढ़ती डिजिटल दुनिया में, ऑनलाइन फाइलें शेयर करना टेक्स्ट मैसेज भेजने जितना ही आम हो गया है। चाहे आप किसी वर्क प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हों, परिवार के साथ छुट्टियों की फोटोज शेयर कर रहे हों, या किसी फ्रेंड को वीडियो भेज रहे हों, यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है कि आपकी फाइल्स और आपकी प्राइवेसी बनी रहे।

 
आमतौर पर ऑनलाइन तरीके से PDFs, वर्ड फाइल्स, स्प्रेडशीट, फोटोज, ग्राफिक्स, मीम्स, पर्सनल रिकॉर्डिंग्स और प्रोफेशनल कंटेंट्स ऑनलाइन शेयर किए जाते हैं। इन सबमें सेंसिटिव कंटेंट होता है, शेयर बटन दबाने से पहले फाइल्स को रिव्यू करना जरूरी है।
ऐसे फाइल-शेयरिंग प्लेटफॉर्म चुनें जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर करते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि आपकी फाइल्स ट्रांज़िट के दौरान स्क्रैम्बल की गई हैं और केवल रिसीवर द्वारा ही डिक्रिप्ट की जा सकती हैं।

 

पासवर्ड प्रोटेक्शन: जब संभव हो, तो अपनी फाइल्स को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करें। ये सिक्योरिटी की एक एडिशनल लेयर ऐड करता है, खासतौर पर संवेदनशील डॉक्यूमेंट्स के लिए।