रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी में रेंज रामगढ़ में बुधवार को रेंजर सुमित कनौजिया ने तीन शिकारियों को छ् मोर के शिकार में ठीकरदा जयनिवास गोशाला के पास से गिरफ्तार किया था जिनको गुरुवार को हींडोंली न्यायाल में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्हें चोंदह दीवस की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।