बाड़मेर।। स्वर्गीय जेठमल जैन की स्मृति में मेरी आत्मकथा का विमोचन समारोह रविवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय हमीरपुरा स्थित चौबीस गांव आराधना भवन के पास आयोजित किया जाएगा।। इसके बैनर व पोस्टर का विमोचन ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के संस्थापक संरक्षक एडवोकेट धनराज जोशी, कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी मांगीलाल वडेरा, संयुक्त मंत्री मेवाराम सोनी, समाजसेवी हरिश्चंद्र सोलंकी, सुमेर गौशाला के अध्यक्ष किशनलाल वडेरा, जीवदया मेत्री ग्रुप के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन व थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक अबरार मोहम्मद ने किया।।
इस अवसर जीएसटी के सहायक कमिश्नर एवं प्रबंध संपादक राकेश जैन व एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि स्वर्गीय एडवोकेट जेठमल जैन द्वारा लिखित कृति मेरी आत्मकथा का विमोचन समारोह पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्रसिंह चांदावत, उप पुलिस अधीक्षक रमेशचंद्र शर्मा, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ बंशीधर तातेड व एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।।