जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की पुलिस थाना लाखेरी द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.10.2024 को मुल्जिम मिथुन को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर मय रेत से भरी ट्रोली को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा अवैध खनन परिवहन भण्डारण की रोकथाम हेतु सभी थानाधिकारीयो को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो की पालना में श्रीमती उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बून्दी, श्री दिलीप मीणा आरपीएस, वृताधिकारी वृत लाखेरी के पर्यवेक्षण में श्री सुभाषचन्द उनि के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया जाकर अवैध खनन होने वाले वन क्षेत्र को चिन्हित करके आसूचना का संकलन किया गया तो पता चला कि कुछ अज्ञात व्यक्ति रात्री के समय मेज नदी से अवैध रूप से प्रवेश करके नदी की रेत की चोरी कर के ले जाते है। उक्त सूचना पर मेज नदी किनारे मे अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विशेष टीम को निर्देश दिये गये थे। विशेष टीम व सुचना के आधार पर श्री सुमाषचन्द्र उ.नि. के नेतृत्व में आज रात्री में दबिश देकर लगातार अवैध खनन करने कर रेत का परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे मुलजिम मिथुन पुत्र सोहनलाल उम्र 18 साल 6 माह निवासी कांकरा डूंगर थाना लाखेरी जिला बून्दी राज. को गिरफ्तार कर वाहन एक ट्रेक्टर मय ट्रोली मय रेत के जप्त कर एफ.आई.आर. नम्बर 183/2024 धारा 303 (2) बीएनएस व 4/21 एमएमआरडी एक्ट में दर्ज किया गया है। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

नाम पता गिरफ्तार आरोपीः मिथुन पुत्र सोहनलाल उम्र 18 साल 6 माह निवासी कांकरा डूंगर थाना लाखेरी जिला बून्दी

राज.