जिला चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड से किया कोबरा का रेस्क्यू
बूंदी। गुरुवार को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड से एक ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया गया। गुरुवार सुबह जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में अचानक तीन से चार फीट के कोबरा सांप को देख कर वहां मौजूद चिकित्सा कर्मी, भर्ती मरीज व उनके तामीरदार बुरी तरह से डर कर सहम गए।
रामगढ़ विषधारी बूंदी के क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह जिला अस्पताल में कोबरा सांप निकलने की सूचना मिली थी। जिस पर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी के उपवन संरक्षक संजीव शर्मा के निर्देश पर वाइल्ड लाइफ की टीम भिजवा कर सर्जिकल वार्ड में तीन से चार फीट के कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया। जो बार-बार अपना फन फैला रहा था फुकार मार रहा था, जिससे देख वहां मौजूद चिकित्सा कर्मी, भर्ती मरीज व उनके तामीरदार बुरी रह डरे सहमे हुए थे। टीम के रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने सर्जिकल वार्ड में छिपे हुए कोबरा सांप को रेस्क्यू किया। सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा गया। इससे पूर्व में भी रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा द्वारा जिला चिकित्सालय से कई सांपों के रेस्क्यू किए हैं।