जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष बूंदी महोत्सव समिति अक्षय गोदारा ने राजस्थान पेंशनर्स मंच के सदस्यों को महोत्सव में सभी लोगों को निमंत्रण करने हेतु पीले चावल दिए। राजस्थान पेंशनर्स मंच मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की बूंदी महोत्सव में जन भागीदारी हो इस हेतु जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष बूंदी महोत्सव समिति अक्षय गोदारा ने बूंदी महोत्सव में आम जनता की भागीदारी निमित्त राजस्थान पेंशनर्स मंच के जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे, मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक, जिला महामंत्री शंभू दयाल मेहरा , कार्यालय मंत्री बृज सुंदर शर्मा, उपसभा अध्यक्ष गोपाल लाल मेघवाल एवं नगर मंत्रीचंडी सिंह को पीले चावलदेकर कहां की महोत्सव मैं बूंदी के सभी आम खास लोग भागीदार बने, हर वर्ग के व्यक्ति महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में शिरकत करें आप सभी लोगों को घर-घर जाकर दुकान दुकान जाकर पीले चावल दें और उन्हें बूंदी उत्सव में शामिल होने के लिए पीले चावल के माध्यम से निमंत्रित करें आमंत्रण दें। राजस्थान पेंशनर मंच के सदस्यों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच कर उन्हें पीले चावल देंगे तथा महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों में और विशेष कर शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह करेंगे पेंशनर मंच से जुड़े सभी सदस्य वरिष्ठ नागरिक हैं और यह पहला मौका है जब वरिष्ठ नागरिक पेंशनर आम लोगों तक पहुंच कर उन्हें पीले चावल के माध्यम से आमंत्रित कर रहे हैं जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष बूंदी महोत्सव समिति का संदेश उन तक पहुंचा रहे हैं