दिल्ली में प्रदूषण गुरुवार को बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। यहां 39 पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशंस में से 32 ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को गंभीर बताया है। इस हवा में सांस लेना भी मुश्किल होता है। यहां सभी प्राइमरी (5वीं क्लास तक) स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। बच्चे ऑनलाइन क्लास में पढ़ेंगे।एयर कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने NCR यानी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाली बसों के दिल्ली आने रोक लगा दी है। CNG और इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ BS-4 डीजल बसों को इससे छूट दी गई है।
दिल्ली में हवा बेहद जहरीली, 5वीं तक स्कूल बंद:हरियाणा, UP और राजस्थान की बसों पर रोक; अमेरिकी सैटेलाइट से भी दिखा प्रदूषण
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_fda067a48348fff8fef16bcc024c2b7d.webp)