प्रवासी भारतीय हिन्दी साहित्य में शोध पर कमलेश कुमार मेहरा को पीएच.डी. की उपाधि
बून्दी। प्रवासी भारतीय हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में शोध कार्य सम्पादित किए जाने एवं सफल मौखिकी के बाद कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा राजकीय महाविद्यालय बूंदी के शोधार्थी कमलेश कुमार मेहरा को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। कमलेश कुमार मेहरा ने प्रवासी भारतीय हिन्दी साहित्य के मूल्यांकन में डा कमल किशोर गोयनका का योगदान’ विषय पर अपना शोध कार्य शोध पर्यवेक्षक डॉ. सियाराम मीणा के निर्देशन में पूरा किया है। इस शोध कार्य से प्रवासी हिन्दी साहित्य के उन्नयन में डॉ. कमल किशोर गोयनका के योगदान के साथ ही विभिन्न देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों द्वारा हिन्दी में लिखे जा रहे हिन्दी साहित्य और उसकी विभिन्न प्रवृत्तियों की व्यापक जानकारी मिलेगी