जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सुखाराम विश्नोई वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के नेतृत्व में श्री बगडुराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय टीम द्वारा गश्त के दौरान डीएसटी टीम बाडमेर के प्रभारी श्री हनुमानराम उ.नि. से मिली सूचना के आधार पर विष्णु नगर धोरीमना मे स्थित रहवासी मकान से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 69 ग्राम 48 मि.ग्राम, स्मैक की बिक्री से प्राप्त 24210/- रूपये नगद व उक्त स्मैक को तौलने हेतु उपयोग मे लिया जाने वाले दो इलेक्ट्रिक कांटे तथा तीन मोबाईल फोन को बरामद कर मुलजिम सुनिल कुमार विशनोई को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई है। 

कार्यवाही का विवरण - श्री बगडुराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त डीएसटी टीम बाडमेर के प्रभारी श्री हनुमानाराम उ.नि. की सूचना पर सरहद धोरीमना मे विष्णु नगर मे स्थित रहवासी मकान मुल्जिम सुनिल कुमार पुत्र जयकिशन जाति विशनोई निवासी कुम्हारों की बेरी कोजा हाल विष्णु नगर धोरीमना की तलाशी ली गई तो उक्त मकान मे बने कमरे मे बिस्तरों के निचे छिपाकर रखी हुई 69 ग्राम 48 मि.ग्राम स्मैक, स्मैक की बिक्री से प्राप्त 24210/- रूपये नगद, उक्त स्मैक को तौलने हेतु उपयोग मे लिया जाने वाले दो इलेक्ट्रिक कांटे व उक्त धंधे मे उपयोग मे लिये जाने वाले तीन मोबाईल फोन को बरामद किया जाकर मुल्जिम सुनिल कुमार को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण संख्या 300/2024 जुर्म धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे गहनता से पुछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।  

मुलजिम का अपराधिक रेकर्ड :- मुल्जिम सुनिल के कब्जा से पुर्व मे पुलिस थाना धोरीमना टीम द्वारा 29 ग्राम 52 मि.ग्रा. स्मैक बरामद की जाकर प्रकरण संख्या 216/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया जाकर उसे पेश अदालत किया गया था उक्त प्रकरण मे मुल्जिम की 20.09.2024 को माननीय न्यायालय से जमानत हुई है तथा पुलिस थाना धनाउ मे जब्त 42.44 ग्राम जब्त स्मैक मुलजिम सुनिल द्वारा सप्लाई की गई थी।  

पुलिस टीम :-

01. श्री बगडुराम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना। 

02. श्री मोहनलाल कानि 692 पुलिस थाना धोरीमन्ना।  

03. श्री जगदीश कानि. 120पुलिस थाना धोरीमना। 

04. श्री दिनेश कुमार कानि. 61 पुलिस थाना धोरीमना 

05 श्री सांगाराम कानि. 178 पुलिस थाना धोरीमना। 

07. श्री मिन्टुराम ड्रां. कानि 1910 पुलिस थाना धोरीमन्ना। 

डीएसटी टीम बाड़मेर :-

01. श्री हनुमानराम उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी बाडमेर। 

02. श्री अमीनखां स.उ.नि. डीएसटी बाडमेर।

03. श्री महिपालसिंह स.उ.नि. डीसीआरबी बाडमेर।

04. श्री हनुवन्ताराम हैड कानि. एसपीओ बाडमेर 

05. श्री रमेश कुमार कानि. 1453 डीएसटी बाडमेर

06. श्री पुनमचंद कानि. 863 डीएसटी बाडमेर

07. श्री हनुमानराम कानि. 1485 डीएसटी बाडमेर।

08. श्री नारायणराम कानि 1903 डीएसटी बाडमेर।

09. श्री दिनेश कमाण्डो कानि. 1142 डीएसटी बाडमेर।

10. श्री स्वरूपसिंह कानि. चालक 12 डीएसटी बाडमेर।