झुंझुनूं में आयकर विभाग में भीषण आग लगने से काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है, आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों के द्वारा आग बुझाया गया. और साथ ही आग लगने की कारण जानने के लिए मौके पर एसएफएल टीम को बुलाया गया

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

राजस्थान के झुंझुनूं में आयकर विभाग के ऑफिस में आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है. दफ्तर के भवन के आगे लगे हिस्से के फेसिलेशन सेंटर में भी आग लग गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों के द्वारा आग बुझाने की प्रयास की जा रही है. 

झुंझुनूं में आयकर विभाग के दफ्तर में आग लग गई है. आयकर विभाग के दफ्तर से धुआं उठता देख पास ही के क्वार्टर्स में रह रहे आयकर विभाग के कर्मचारियों ने नगर परिषद की दमकल और कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी. आग लगने की सूचना के बाद नगर परिषद की चार दमकल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू करने की कीशिश कर रही है. 

वहीं कंट्रोल रूम पर दी गई सूचना के बाद एएसपी गिरधारीलाल शर्मा और मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. नगर परिषद की चार दमकलों के द्वारा करीब एक घंटे की करी मशक्कत के बाद, आयकर विभाग के दफ्तर में लगी आग पर काबू पाया गया. साथ ही आयकर विभाग के दफ्तर में रिकॉर्ड रूम से लगते फेसिलेशन सेन्टर के हिस्से में भी आग लग गई. जिस पर नगर परिषद की चार दमकलों ने काबू पा लिया है.