गुरूवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर खेल संकुल में योग फोर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाभियान के तहत 7 दिवसीय मधुमेह जागरूकता शिविर का शुभारंभ हुआ। महाभियान के समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि इस शिविर में योग & प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश माली & डॉ अक्षय गौतम के निर्देशन में मधुमेह में लाभकारी सूर्य-नमस्कार, मंडूकासन, भुजंगासन,शसकआसन, अर्धमत्स्येंद्रासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, सूर्यभेदी & हास्यासन आदि योग प्राणायामभ्यास करवाया गया। डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि योग प्राणायाम के नियमित अभ्यास से मधुमेह के खतरे को काफी कम किया जा सकता है & मधुमेह के उपचार में भी योगप्राणायामभ्यास अतिप्रभावी है।आमजन को चिकित्सकीय निर्देशन में नियमित योगाभ्यास द्वारा स्वस्थ रखने के लिए जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में जिला प्रशासन & आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 19 जुलाई से लगातार संचालित योग फोर निरोगी बूंदी के तहत खेल संकुल में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक नियमित योगाभ्यास कराया जा रहा है & शहर के विभिन्न विद्यालयों & संस्थानों में शिविर लगाकर आमजन को नियमित योगाभ्यास के प्रति जागरूक किया जा रहा है।