नयी उमंग नयी पहल फाउंडेशन द्वारा लगातार समय समय पर सेवाकार्य किए जाते रहते है, इसी क्रम में आज 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदाना के विद्यार्थियों के साथ बाल दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर कक्षा 1 से 8वी तक के सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट वितरण किये गये। शाला परिवार के उप प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता जी साहू, शिखा गुप्ता व अन्य शिक्षकों द्वारा संस्था की टीम का स्वागत किया गया और भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष निखिल अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, नमन शर्मा, आशीष कुमार, अभिषेक शर्मा, दिनेश पांचाल, पूजा, श्रीमती पूर्णिमा व अन्य उपस्थित रहे।