सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायधीश) सरिता मीणा की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ज़िला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग व एक्शन एड-यूनिसेफ के संयुक्त तत्त्वाधान में श्रम व प्रवास के जोखिम से बच्चों का बचाव परियानांतर्गत बाल संरक्षण एवं सम्बंधित कानून, बाल श्रम, स्ट्रीट चिल्ड्रन, लिंग आधारित भेदभाव, बाल हिंसा व बाल विवाह रोकथाम, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, बच्चों के साथ बातचीत में संचार की बारीकियों एवं व्यापक बाल संरक्षण हेतु टीमवर्क, भूमिका एवं जिम्मेदारियां आदि विषयों पर बाल संरक्षण अधिकारियों, हितधारकों व एनजीओ प्रतिनिधियों की जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बाल दिवस के अवसर पर बाल संरक्षण, बाल विवाह प्रतिषेध, बाल श्रम रेस्क्यू, स्ट्रीट चिल्ड्रन व बालिका सशक्तिकरण विषय पर जिला बाल संरक्षण अधिकारियों व हितधारकों की ज़िला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
