रेलवे कालोनी थाना क्षेत्र में नहर डूबने से एक 45 वर्षीय मजदूर मौत होने से हंगामा मच गया। नहर पर बाउंड्री वॉल नहीं होने से आए दिन होने वाली घटना से स्थानीय निवासियों का आक्रोश फुट पड़ा। पीड़ित परिजनों ने सिंचाई विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चरी से शव उठाने से इनकार कर दिया।
रेलवे कालोनी थाना पुलिस के अनुसार मर तक सत्यनारायण खंगार 45 पुत्र जगदीश प्रसाद श्मशान रोड बताना रेलवे कॉलोनी का रहने वाला था। जो मजबूरी का काम करता था शाम को सत्यनारायण खंगार का शौक बदाना नहर मैं मिला था। रात को शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
सीएडी प्रशासन पर लगाये आरोप:
मृतक सत्यनारायण खंगार के भतीजे पवन खंगार में बताया कि भदाना नहर पर बाउंड्री वॉल नहीं होने के चलते आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती है दो दिन पहले भी भदाना नहर मैं एक व्यक्ति का शव मिला था। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा कई बार सिंचाई विभाग को नहर पर बाउंड्री वॉल बनाने के लिए ज्ञापन दिया जा चुका। कुछ दिनों पहले केडीए द्वारा नहर पर बाउंड्री वॉल का काम शुरु हुआ था सिंचाई विभाग ने काम को बीच मे ही रुकवा दिया। जिसका खामियाजा आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा है सत्यनारायण खंगार पैदल मजदूरी के काम पर जाते थे जिनके 11 साल का लड़का 15 साल की लड़की परिवार में सत्यनारायण खंगार ही कमाने वाले अकेले व्यक्ति थी। इस मामले में सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही सामने आइ है। बेसहारा पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए तथा नहर पर बाउंड्री वॉल का काम शुरु किया जाए। सिंचाई यह बात के अधिकारी मोर्चरी पर पहुंचकर आश्वाशन दे तभी शव को उठाया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने जताया शोक:
मजदूर सत्यनारायण खंगार की मौत की सूचना लगते ही कोटा उत्तर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा सुबह एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी।
नेता प्रतिपक्ष लव शर्माने कहा कि परिजनों द्वारा नहर पर बाउंड्री वाल बनाने की मांग की जा रही है। इस संबंध में तुरंत सिंचाई विभाग के अधीकारियो से वार्ता कर काम शुरू कराया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा मृतक के आश्रय तो को मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा
इधर परिजनों से समझाइश कर पुलिस में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया है। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच की जा रही है अनुसंधान जा रही है।