नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस मिला है। आरोप हैं कि शो के एक सेगमेंट में नोबेल पुरुस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया गया है। खबरें ये भी हैं कि सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी लीगल नोटिस मिला है, जो पहले शो के प्रोडक्शन का हिस्सा थी। विवादों के बीच उनकी टीम ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका शो से कोई लेना-देना नहीं है। स्टेटमेंट में लीगल नोटिस मिलने की खबर का भी खंडन किया गया है।BBMF (बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन) के अध्यक्ष ने हाल ही में अपने लीगल एडवाइजर नृपेंद्र रॉय के जरिए शो के उस सेगमेंट पर नाराजगी जाहिर करते हुए चिंता व्यक्त की, जिसमें नोबेल पुरुस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के लिए अपमानजनक बातों का इस्तेमाल किया गया था। उनका कहना है कि शो में सांस्कृतिक पहलुओं को गलत तरह पेश किया जा रहा है। उन्होंने शो में रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत का अपमान करने का भी आरोप लगाया है।इस मामले में 1 नवंबर को मंडल की तरफ से एक कानूनी नोटिस जारी कर कहा गया कि सीरीज न केवल नोबल पुरुस्कार विजेताओं की विरासतों को धूमिल कर रहा है बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रहा है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अलावा सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी लीगल नोटिस मिलने की खबरें है। विवादों के बीच उनकी टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर साफ किया है कि उनका शो से कोई लेना-देना नहीं है। रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी नोटिस मिला है, हालांकि ये खबरें गलत हैं। उनके प्रोडक्शन का नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे शो से कोई ताल्लुक नहीं है।