कई समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण
बाड़मेर, 13 नवंबर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बुधवार को जिले की चौहटन उपखंड की आँटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करवाना सुनिश्चित करवाएं। इस दौरान पानी, बिजली, पेंशन, राजस्व, पंचायतीराज विभाग से जुड़े कई परिवाद प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर ने कई प्रकरणों पर मौका निरीक्षण करके त्वरित राहत देने के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने एक प्रकरण में विरासत के नामांतरण प्रकरण में राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त करने के तत्काल निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी फील्ड लेवल अधिकारी समय पर आयें और लोगों की परिवेदनाओं का निस्तारण करें। जिला कलक्टर ने पोधारोपण करने और साफ सफाई के रखने का आग्रह किया। उन्होंने नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने रात्रि चौपाल की उपयोगिता के बारे में बताया। जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने विभागीय योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गेहूं प्राप्त करने वाले लोगों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा इसके लिए राशन डीलर के यहाँ जाकर अपने गैस कनेक्शन की मैपिंग करवा ले ताकि उन्हें सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।
इसके साथ संयुक्त निदेशक कृषि ने उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डीएपी खाद के विकल्पों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने गोवर्धन उर्वरक योजना की जानकारी दी। उन्होंने जैविक खेती के बारे में बताया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्रसिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान, प्रधान रूपाराम सारण सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।