Apples iOS 18.2 अपडेट को लेकर खबर है कि एपल इसे 9 दिसंबर को रिलीज कर सकता है। बताया जा रहा है कि नए अपडेट को Apple Intelligence के नए फीचर्स के साथ रिलीज किया जाएगा। नए फीचर्स की बात करें तो इनमें एआई जेनरेटेड फोटो के लिए Image Playground कस्टम इमोजी के लिए Genmoji जैसे फीचर हैं। इसके साथ ही कुछ ऐप्स को भी अपडेट कर रही है।
Apple ने इस महीने की शुरुआत में iPhone यूजर्स के लिए iOS 18.1 अपडेट को रोल आउट किया था। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी एलान किया था कि वह दिसंबर में iOS 18.2 update रिलीज करेगा। खबरों की माने तो एपल iOS 18.2 अपडेट को 9 दिसंबर को रोल आउट कर सकता है। यह दावा MacRumors ने ब्रिटिश कैरियर EE के हवाले से किया है। हालांकि, अभी तक एपल ने 9 दिसंबर को आईओओस के नए अपडेट को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।
Apple के अपकमिंग iOS 18.2 अपडेट के साथ कंपनी कई एडवांस Apple Intelligence फीचर्स को रोल आउट करेगा। यहां हम आपको iOS 18.2 के साथ मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Image Playground: एपल की इस नए जेन एआई फीचर के साथ आईफोन यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी के साथ टेक्स्ट प्रॉप्ट के साथ नए कस्टम इमेज जेनरेट कर पाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो Image Playground को Notes जैसे ऐप के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा।