बाड़मेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बुधवार को शिव एवं भाड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने शिव एवं भाड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों, निशुल्क दवाइयों एवं जांच सुविधा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र   के विभिन्न कक्षों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित एवं निर्धारित समय पर आने, निःशुल्क दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ मरीजों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर टीना डाबी ने उपस्थिति रजिस्टर के साथ चिकित्सा सेवाओं संबंधित संधारित किए जा रहे रिकार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने सीएचसी के कार्मिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था रखने एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ आमजन को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं आउटडोर संबंधित जानकारी लेते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव की तादाद बढाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती मरीजों से मिलकर उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली।