Vivo ने अपनी Y सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इसे 10000 रुपये से भी कम कीमत में कंपनी लेकर आई है। स्मार्टफोन वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए मौजूद है। फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें दो कलर ऑप्शन लॉन्च किए गए हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 स्मार्टफोन मेकर वीवो ने भारतीय मार्केट में चुपके से Vivo Y18t स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन को कंपनी पानी और धूल के कणों से सेफ रखने के लिए IP54 की रेटिंग के साथ लेकर आई है। इसमें डुअल कैमरा यूनिट है। जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर लगाया गया है। फोन को अफोर्डेबल सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इसमें दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें क्या खूबियां ऑफर की गई हैं और कीमत कितनी है। यहां बताने वाले हैं।

Vivo Y18t की कीमत

लेटेस्ट Vivo Y18t स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है। इसमें जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर लॉन्च किए हैं। फोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन

फोन में एंड्रॉइड 14 बेस्ट फनटच OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 6.56 इंच की HD+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 720x1,612 पिक्सल है। डिस्प्ले 90 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है।