राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपचुनाव में सुपर एक्टिव नजर आए. सीएम ने टिकट वितरण के साथ-साथ प्रचार अभियान की भी पूरी कमान संभाली. अब बुधवार को प्रदेश की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर मतदान होना है. देखना है कि सीएम के नेतृत्व में भाजपा उपचुनाव में कितनी सफल रहती है. उल्लेखनीय हो कि लोक सभा चुनाव में आशा अनुरूप परिणाम नहीं रहने के बाद इन चुनावों को लेकर भाजपा ने पूरी ताक़त झोंक दी है. राजस्थान सात विधानसभा सीटों का ये उपचुनाव पूरी तरीक़े से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कंधों पर टिका हुआ है.CM भजनलाल शर्मा ने टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रचार नामांकन और चुनावी रणनीति की बागडोर ख़ुद सँभाली. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टिकटों के ऐलान के साथ ही बागियों को मनाने की कवायद शुरू की और लगभग सभी सीटों पर भाजपा इस बार बग़ावती तेवर वाले नेताओं को मनाने में क़ामयाब रहीमुख्यमंत्री सभी 7 सीटों पर नामांकन सभाओं में जनसभाओं को संबोधित करने गए साथ ही प्रदेश की सभी सातों सीटों पर रोड शो रैलियों और चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कई संभावित दावेदारों की नाराजगी पर भी मुख्यमंत्री ने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने ऐसे सभी दावेदारों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समझाइश की जिसकी बदौलत पार्टी एकजुट रही और उम्मीदवारों के पक्ष में सकारात्मक चुनावी माहौल बना रहा.