सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी कोटा का दिवाली मिलन एवं सम्मान समारोह मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल बसवाल ने बताया कि समारोह के दौरान वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना थे। वहीं अध्यक्षता कोटा उत्तर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता शिवराज गुंजल, लेखा अधिकारी रामचरण बेरवा, समाजसेविका बृजेश खींची, दीपक नायक थे। वहीं एडीआर रवि विजय, जयासिंह, समाजसेवी मनोज जैन आदिनाथ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

इस दौरान संबोधित करते हुए शिवकांत नंदवाना ने कहा कि वृद्धों की निस्वार्थ सेवा हमारी सांस्कृतिक परंपरा रही है। हमारे पूर्वजों ने हमें सिखाया है कि माता-पिता का आदर करना चाहिए। ये सामाजिक मूल्य हमारी सभ्यता में निहित हैं। यदि इस संबंध में कोई भटकाव होता है, तो हमें इसे ठीक करना होगा। विडंबना है कि आर्थिक विकास, आधुनिकीकरण और हमारे युवाओं के रोजगार के लिए शहरी इलाकों में प्रवास से ऐसे हालत पैदा हो गए हैं कि बुजुर्ग अपेक्षित सम्मान, प्रेम और देखभाल से वंचित हो रहे हैं। हमारे बुजुर्ग लोगों को भी सेवा प्रकल्प करते हुए व्यस्तता और सक्रियता बनाए रखना चाहिए।  

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य छीतरलाल मेघवाल, रतनलाल वर्मा, सुखदेव, दुर्गालाल, मो. हनीफ, बाबू, रामप्रताप, ओमप्रकाश खजोतिया, मोहनलाल बेरवा मौजूद रहे।