Vivo Y300 का भारत लॉन्च कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। इस फोन का डिजाइन कंपनी ने एक्स हैंडल के जरिये रिवील किया है। लॉन्च से पहले फोन के कई स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी मिल चुकी है। फोन को कुछ दिन पहले BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया था जहां इसकी कई खूबियों की डिटेल मिली थी। फोन की लॉन्च डेट फिलहाल कन्फर्म नहीं हुई है।
वीवो ने अपकमिंग Vivo Y300 का भारत लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर फोन का डिजाइन टीज किया है। कुछ दिन पहले इसे BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया था, जहां इसके स्पेक्स की डिटेल मिली थी। इस फोन को कंपनी अपनी Y सीरीज में लेकर आ रही है। जिसमें पहले से वीवो Y300 प्रो और वीवो Y300 प्लस मौजूद हैं। इस फोन के मिड-रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
वीवो Y300 इंडिया लॉन्च कन्फर्म
वीवो ने अपकमिंग स्मार्टफोन को अपने एक्स हैंडल पर टीज किया है। जहां इसके डिजाइन की झलक देखने को मिली है। वीवो Y300 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें सभी सेंसर और LED फ्लैश वर्टिकल होंगे। यह वीवो Y200 से अलग है, जिसमें दो सेंसर और LED फ्लैश के लिए स्क्वेयर आकार का कैमरा मॉड्यूल है।
ऐसा हो सकता है कि वीवो भारत में Y300 5G को रीब्रांडेड V40 लाइट के रूप में लॉन्च कर रहा हो। यह केवल एक टीजर है, इसलिए फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।