जिले में आगामी 18 से 20 नवंबर को आयोजित होने वाले बूंदी महोत्सव-2024 के आयोजन को लेकर जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्‍ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में हुई। इसमें बूंदी महोत्‍सव आयोजन को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक में महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए समितियों के गठन करने का निर्णय लिया गया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

               बैठक में जिला कलक्‍टर ने निर्देश दिए कि सुरक्षा को देखते हुए शोभायात्रा मार्ग में विद्य़ुत तार की जांच कर ली जावे तथा ढीले तारों को सही करवा लिया जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि पर्यटन स्‍थलों पर विशेष साफ सफाई करवाई जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि प्रतियोगिता स्‍थल तथा शोभायात्रा के दौरान मेडीकल टीम तैनात रखी जाए। साथ ही नवल सागर पर दीपदान के दौरान एनडीआरएफ की टीम भी लगाई जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि महोत्‍सव के कार्यक्रमों कठपुतली शो व मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन शामिल किया जाए। 

               जिला कलक्‍टर ने निर्देश दिए कि शोभायात्रा में राज्‍य सरकार की विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं तथा टाईगर रिजर्व की झांकी भी शामिल की जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि विभिन्‍न समाजों के प्रमुख बूंदी महोत्‍सव में अधिकाधिक भागदारी सुनिश्चित करें। दीपदान में आस पास के क्षेत्रवासियों तथा जनप्रतिनिधि बडी संख्‍या जुटे इसके लिए प्रयास किए जाएं। महोत्सव के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जावे। उन्‍होंने कहा कि समाज प्रमुख व जनप्रतिनिधि अपने सोशल मीडिया के माध्‍यम से महोत्‍सव में अधिकाधिक सहभागिता के लिए अपील जारी करें। 

             उन्‍होंने निर्देश दिए कि शोभायात्रा में शामिल होने वाली विद्यालयी बालिकाएं राजस्‍थान परम्‍परागत वेशभूषा में शामिल हो, इसके लिए प्रयास किए जाएं। उन्‍होंने निर्देश दिए कि सभी अपने अपने सुझाव से शोभायात्रा को आकर्षक स्‍वरूप प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि बडौदिया, ठीकरदा व सिलोर के लोक कलाकारों की भी महोत्‍सव में भागीदारी सुनिश्चित की जाए। 

बैठक में बूंदी महोत्‍सव समिति के सदस्‍यों ने आयोजन को बेहतर बनाने के संबंध में अपने अपने सुझाव रखे। बैठक में सहायक पर्यटक अधिकारी प्रेमशंकर सैनी ने महोत्सव में आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही पर्यटन विकास कार्यों की जानकारी दी।  

             बूंदी महोत्सव’ के तहत 18 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे श्रीगणेश पूजा, झंडारोहण एवं अतिथि सत्कार गढ़ पैलेस पर, 8.50 पर कैनवास पेंटिंग उद्घाटन, 9 बजे शोभायात्रा प्रारंभ, 11 बजे पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे रस्साकसी, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधना, पणहारी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। शाम 6 बजे नवलसागर पर दीपदान, 6.30 बजे आतिशबाजी एवं शाम 7.30 बजे बेस्ट आॅफ इंडिया द्वारा नवलसागर पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

             इसी श्रृंखला में 19 नवम्बर को सुबह 9 बजे गढ़ पैलेस से सुखमहल तक हैरिटेज वॉक, 10.30 बजे सुखमहल में कैनवास पेंटिंग, देशी-विदेशी पर्यटकों की मान मनुहार एवं अतिथि सत्कार, शाम 7 बजे नवलसागर पार्क में आतिशबाजी एवं 7.30 बजे नवलसागर पार्क में सिने संध्या आयोजित की जाएगी।

             इसी प्रकार 20 नवम्बर को सुबह 7 बजे नेचर वॉक सुखमहल से टाईगर हिल्स तक, 10 बजे विलेज सफारी (देशी-विदेशी पर्यटक) पर्यटन ऑफिस से ग्राम ठीकरदा तक, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कैनवास पेंटिंग प्रदर्शनी सुखमहल में, शाम 3 बजे उद्घाटन शिल्पग्राम एवं उद्योग मेला कुम्भा स्टेडियम पर एवं शाम 7 बजे बून्दी टेलेंट शो उद्योग मेले में आयोजित किया जाएगा। 

            बून्दी महोत्सव पर 18 से 20 नवम्बर बून्दी शहर के मुख्य-मुख्य पर्यटक स्थलों पर लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दी जाएगी। इसी श्रृंखला में 18 नवम्बर को इन्द्रगढ़ एवं तालेड़ा में, 19 को लाखेरी एवं नैनवां एवं 20 को हिण्डोली एवं के.पाटन में प्रस्तुतियां दी जाएगी।