जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नागमर्ग इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। नॉर्थ कश्मीर में पिछले 7 दिनों में यह पांचवीं मुठभेड़ है। इससे पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़ हो चुकी है।इससे पहले 10 नवंबर को किश्तवाड़ के केशवान के जंगलों में एनकाउंटर हुआ था। यहां 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग की तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पैरा स्पेशल फोर्स के 4 जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान नायब सूबेदार राकेश कुमार की मौत हो गई थी। यहां आज तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर शुरू:नागमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा; 7 दिन में यह पांचवीं मुठभेड़
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_2a92d0a33e6173564635eae1808688f5.webp)