Boult ने कुछ दिनों पहले अपना लेटेस्ट डैशकैम CruiseCam X5 Pro को भारत में लॉन्च किया है। यह डैशकैम डुअल कैमरा के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो सोनी का सेंसर है। इसके साथ ही बैक के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस आर्टिकल में हम आपको इस डैशकैम के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

कार के लिए जरूरी गैजेट्स की बात करें तो शायद डैशकैम के बिना ये लिस्ट पूरी न हो। आजकल कई कारों में डैशकैम पहले से लगे आते हैं। लेकिन, अगर आपकी कार में डैशकैम नहीं तो आप इन्हें अगल से खरीदकर इंस्टॉल सकते हैं। पोर्टेबल गैजेस्ट्स बनाने वाली इंडियन कंपनी Boult ने कुछ दिनों पहले ही मार्केट में CruiseCam X5 Pro डैशकैम लॉन्च किया है। अगर आप भी अपनी कार के लिए डैशकैम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको बोल्ट के लेटेस्ट डैशकैम का रिव्यू लेकर आए हैं।

डिजाइन और सेटअप प्रोसेसर

Boult CruiseCam X5 Pro में कंपनी ने 3-इंच का डिस्प्ले दिया है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से इस डैशकैम के फीचर्स एक्सेस कर पाते हैं। यह स्क्रीन साइज बेसिक जरूरत के लिए काफी है, जिसमें आप डैशकैम की सेटिंग और दूसरे जानकारी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।