बोल्ट ने अपने लाइनअप का विस्तार करते हुए दो किफायती पावरबैंक लॉन्च किए हैं। दोनों ही पावरबैंक को प्रीमियम मैटेलिक फिनिश के साथ कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। AmpVault V10 और AmpVault V20 पावरबैंक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने के साथ ही एडवांस प्रोटेक्शन फीचर के साथ आते हैं। जिसकी वजह से सेफ्टी बढ़ जाती है। इन्हें फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है

Boult ने भारत में AmpVault V10 और AmpVault V20 पावरबैंक लॉन्च किए हैं। इन्हें एडवांस प्रोटेक्शन फीचर और हाई-कैपिसिटी चार्जिंग सुविधा के साथ कंपनी लेकर आई है। इन्हें उन लोगों को ध्यान में रखते हुए बोल्ट ने अफोर्डेबल कीमत में लॉन्च किया है, जिन्हें स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए हर वक्त कुछ न कुछ जुगाड़ चाहिए होता है। साथ ही चाहते हैं कि पावरबैंक साइज भी कॉम्पैक्ट हो ताकि पोर्टेबिलिटी के लिहाज से परेशानी न आए।

पावरबैंक में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

दोनों ही लेटेस्ट पावरबैंक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और एक बार फुल चार्ज होने के बाद स्मार्टफोन-टैबलेट समेत कई डिवाइस को कई बार चार्ज कर सकते हैं। AmpVault V20 पावरबैंक 22.5W चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसकी कैपिसिटी 20,000 mAh की है।

सिंगल चार्ज में कई डिवाइस की बैटरी फुल