देवउठनी एकादशी पर विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालु, भक्तजनों ने श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर संकीर्तन किया, बूंदी महोत्सव 2024 की सफलता के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की। श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की देवउठनी एकादशी की पूर्व संध्या पर विदेशी पर्यटकों ने तिलक चौक स्थित जन जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए तथा भक्त जनों के साथ सीताराम सीताराम, राधेश्याम राधेश्याम का संकीर्तन किया तथा सभी ने सामूहिक रूप से बूंदी महोत्सव की सफलता को लेकर जयकारे लगाए, कथा व्यास सम्राट पंडित भूपेंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रो के साथ बूंदी महोत्सव दिव्यं एवं भव्य हो इसके लिए प्रार्थना की तथापुजारी पंडित अमित शर्मा ने आरती उतार कर चरणामृत, प्रसाद दिया इस मौके पर शिक्षाविद श्रीमती नीलम मेहता, समाजसेवी द्वारका बिरला, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय मेहता, आशुतोष शर्मा सहित श्रद्धालु एवं भक्तजनों ने। भी बूंदी महोत्सव सुंदर एवं प्रभावी बने इसके लिए कामना करते हुए प्रार्थना की। पारीक ने बताया देवउठनी एकादशी पर प्रातः 6:00 बजे मंगला आरती के समय श्री चारभुजा नाथ की प्रतिमा पंचामृत से स्नान करवा कर नए वस्त्र धारण करवा कर पुष्प मालाओं से श्रृंगार किया और पुजारी पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने आरती उतारी इस अवसर पर श्री चारभुजा विकास समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग, संगठन मंत्री कौशल शर्मा, देवेंद्र सोनी लालचंद्र विजयवर्गीय सुरेश पारीक सहित श्रद्धालु महिला एवं पुरुषोंने सामूहिक रूप से ओम जय जगदीश की आर्तियां गाकर भगवान को रिझाया तथा केसर, बादाम, पिस्ता युक्त दूध का प्रसाद, केला,एवं पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया गया