अनिता चौधरी हत्याकाण्ड की गुत्थी सुलझाने के मामले में पुलिस को एक पखवाड़े बाद भी सफलता मिलती नहीं दिख रही है। ब्यूटीशियन अनिता की हत्या करने वाले गुलामुद्दीन को लेकर जांच अधिकारी सरदारपुरा एसएचओ दिलीप सिंह सोमवार दोपहर को गंगाणा की ग्रीन सिटी में गुलामुद्दीन के मकान पहुंचे, जहां मकान के बाहर अनिता के शव के टुकड़ों को गाड़ा गया था।गुलामुद्दीन ने बताया कि उसने अनिता को अपने घर पर किसी बड़े आदमी से मिलाने की बात कहकर बुलाया था। अनिता को कहा था इससे उसको भी फायदा होगा, इसलिए वह 27 अक्टूबर की दोपहर सरदारपुरा से गंगाणा तक टैक्सी करके आ गई। वह अपने साथ कपड़े भी लेकर गई थी। मौका तस्दीक के दौरान गुलामु्द्दीन ने अपने घर के आसपास हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया, लेकिन अभी तक हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता नहीं चल सका।

गुलामु्द्दीन आभूषण के लिए अनिता की हत्या करना बता रहा है, लेकिन पुलिस इतने जघन्य हत्याकाण्ड को केवल जेवर के लिए अंजाम देने की बात को लेकर विश्वास नहीं कर रही है। गुलामुद्दीन पुलिस रिमाण्ड पर है, लेकिन अब तक की पूछताछ में उसने कोई खास अन्य सुराग नहीं बताए हैं। उसकी पत्नी आबिदा भी रिमाण्ड पर है। दोनों से साथ में भी पूछताछ की गई है। जांच कर रहे सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि हत्या में और शव काटने में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपी गुलामुद्दीन से पूछताछ की जा रही है। शव के टुकड़े अनिता चौधरी के ही हैं।मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से पुलिस के अलग-अलग अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। उसने बताया कि 27 अक्टूबर को शर्बत में नशीला पदार्थ मिलाकर अनिता को पिलाया था। जिससे वह बेहोश हो गई थी। तब उसने अनिता के पहने हुए सोने का मंगलसूत्र व तीन अंगूठियां लूट ली थी। गुलामुद्दीन को उम्मीद थी कि अनिता को तीन-चार घंटे में होश आ जाएगा, लेकिन नशे की ओवरडोज की वजह से उसे सात आठ घंटे बाद भी होश नहीं आया था। तब उसने घर में रखे हथौड़े से सर पर वार करके उसकी हत्या कर दी थी। फिर तीन-चार फीट लंबे धारदार चाकू से छह के टुकड़े किए थे।