जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के सुपरविजन, श्री मानाराम गर्ग वृताधिकारी वृत रामसर के नेतृत्व में श्री दिनेश लखावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय श्री मगन खान उ.नि. पुलिस थाना शिव मय टीम द्वारा सरहद गोरसियों का तला, काशमीर के पास एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस आरजे 19 13एम 7472 पर सवार रामाराम को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 11 ग्राम 30 मि. ग्राम मादक पदार्थ एमडी व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर आरोपी रामाराम को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई। 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कार्यवाही का विवरण - श्री दिनेश लखावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय श्री मगन खान उ.नि. मय पुलिस थाना शिव की टीम द्वारा लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु गश्त व नाकाबंदी के दौरान सरहद गोरसियों का तला, काशमीर में सरकारी स्कुल के पास पुलिस टीम को देखकर सामने से आ रहे एक मोटरसाईकिल चालक द्वारा मोटरसाईकिल को रोककर वापिस घुमाकर भगाने का प्रयास करने लगा जिसे शक के आधार पर रूकवाकर मोटरसाईकिल सवार रामाराम की तलाशी ली जाकर उसके कब्जे से 11 ग्राम 30 मि. ग्राम एमडी ;डम्च्भ्म्क्त्व्छम्द्ध बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। अवैध मादक पदार्थ एमडी, मोटरसाईकिल को जब्त कर वाहन चालक आरोपी रामाराम पुत्र खेराजराम गोद पुत्र मालाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी काश्मीर पुलिस थाना शिव को गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध मे पुलिस थाना शिव पर प्रकरण संख्या 255/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर मुलजिम से मादक पदार्थ एमडी की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में पूछताछ व अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।  

पुलिस टीम :-

1. श्री दिनेश लखावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव

2. श्री मगन खान उ.नि.पु.

3. श्री रामकिशन हैड कानि 384, 

4. श्री झबरसिह कानि 1369, 

5. श्री दौलतसिह कानि 567 

6. श्री कुम्भाराम कानि 450, 

7. श्री लुम्भाराम कानि 597 

8. श्री रेखाराम चालक कानि 963