केन्द्र सरकार की महत्ती योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जिला प्रशासन का नवाचार

 बाड़मेर, 11 नवंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री महेन्द्र सोनी और जिला कलक्टर टीना डाबी द्वारा सोमवार को जिला परिषद् के कॉन्फ्रेस हॉल में जिला प्रशासन के अभिनव कार्यक्रम मरू उड़ान के पोस्टर का विमोचन किया। 

विभाग के सचिव श्री महेन्द्र सोनी ने कहा कि यह अभियान महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मैं व्यक्तिगत रूप से अभियान से बड़ा प्रभावित हूं। बाड़मेर में सफलतापूर्वक संचालित होने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान बहुत ही अच्छे ढंग से डिजाइन किया गया है और इसमें महिला सशक्तीकरण के सभी पहुलाओं का समावेश किया गया है। उन्होंने इस अभियान के लिए जिला कलक्टर टीना डाबी और उनकी पूरी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी उप वन संरक्षक श्रीमती सविता दहिया द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इस कार्यक्रम के महत संचालित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। 

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा के साथ आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए मरू उड़ान के तहत आगामी तीन माह तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिकाधिक महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए उनके सशक्तिकरण का प्रयास किया जाएगा।