एमएसए कम्पनी के ठेकेदार द्वारा किया नहर सुदृढ़ीकरण का घटियां कार्य, किसानों की मांग पर ठेकेदार की उपस्थिति में ढहाया घटियां निर्माण, अधिकारियों ने दी गुणवत्ता से कार्य करने की हिदायत।

अरण्डखेडा आलनिया मध्यम सिंचाई परियोजना की दीपपुरा माईनर का सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य में घटीया निर्माण की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को फटकारते हुए किए गए निर्माण कार्य को तुडवाया।

किसानों ने बताया आलनिया मध्यम सिंचाई परियोजना की दिपपुरा माईनर के निर्माण कार्य में सिमेन्ट रेती की जगह सूखे पत्थर का चुरा लगाया गया जिससे माईनर कि दिवार पानी का जल प्रवाह शुरू होने से पहले ही क्षतिग्रस्त होने लगी जिसका स्थानीय किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया,जिस पर आज सोमवार को अधिशासी अभियंता संजय सिंह, सहायक अभियंता राकेश पारेता,एंव कनिष्ठ अभियंता वाटर मास्टर ललितेश गौतम ने मौके पर जाकर जायजा लिया जिसमें घटीया निर्माण होना पाया गया,इस पर अधिशासी अभियंता के आदेश पर घटियां निर्माण कार्य को तुड़वाकर गुणवत्ता से कार्य करने का ठेकेदार को हिदायत दी गई।

फोटो अरण्डखेडा क्षेत्र के दिपपुरा के समीप माईनर के घटीया निर्माण को तोडती जेसीबी मशीन।व वहां खड़े किसान अधिकारी