जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना हिण्डोली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हए अवैध मादक पदार्थ 50 ग्राम अफीम व 70 ग्राम डोडा चुरा सहित 31,000/-रुपये जप्त कर आरोपी दुर्गालाल को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। - जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया की अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु एवं जिले में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे वृत्ताधिकारी वृत हिण्डोली श्री अजीत मेंघवशी आर.पी.एस. के सुपरविजन मे श्री सहदेव सिह पु.नि. थानाधिकारी व टीम द्वारा दिनाक 08-04-2025 को रात्री कालीन गस्त ,अवैध कार्य चैकिग व नाकाबंदी के दौराने पोखरियो का झौपङा की तरफ जाने वाले रास्ता NH 52 पर आरोपी दुर्गालाल पुत्र श्री रंगलाल उम्र 44 साल निवासी अकलोर पुलिस थाना हिण्डोली जिला बूदी के कब्जे से 50 ग्राम अफीम व 70 ग्राम डोडा चुरा जप्त किया जाकर थाना हिण्डोली पर प्रकरण संख्या 138/2025 धारा 8/18 व 8/15 NDPS ACT मे दर्ज कर अनुसंधान उच्चाधिकारीयो के आदेशानूसार श्री नरेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बसोली जिला बून्दी के सिपुर्द किया गया, प्रकरण मे आरोपी दुर्गालाल से जप्तशूदा अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व अफीम की खरीद फरोस्त एंव अन्य संलिप्त आरोपितगण के संबध मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने का आरोपी दुर्गालाल गिरफ्तार • अवैध मादक पदार्थ 50 ग्राम अफीम व 70 ग्राम डोडा चुरा सहित 31,000/-रुपये जप्त
