साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 125 रन का टारगेट 19 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। वे इस लो-स्कोरिंग मुकाबले के टॉप रन स्कोरर रहे।एक समय अफ्रीकी टीम 86 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर स्ट्रगल कर रही थी। पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट ले चुके थे। इसके बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने डेथ ओवर्स तेज गेंदबाजों से बॉलिंग कराने का फैसला लिया। यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया और स्टब्स और जेरार्ड कूत्जी (9 बॉल पर 19 रन) ने 8वें विकेट के लिए 20 बॉल पर 42 रन की नाबाद साझेदारी कर दिया। यहां भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल के तीन ओवर बाकी रह गए।