शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को देवली-उनियारा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में चुनाव प्रचार को पंहुचे. उन्होंने देवली, राजमहल और दूनी क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे. इससे पहले टोंक में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत का दावा किया. वही, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली के विपक्षी पार्टियों के प्रस्ताव पर हमला भी बोला. दिलावर ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर तंज कसा और कहा कि गुर्जर ही नहीं, कोई भी जाति का वोट नहीं बंटेगा और बीजेपी की जीत होगी. उनकी सरकार में पेपर लीक मामले में मगरमच्छ तो छोड़िए, चुहिया तक नहीं पकड़ पाई. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह नीचता की पराकाष्ठा है. यह कांग्रेस द्वारा आतंकवाद का समर्थन है. एससी-एसटी और महिलाओं के आरक्षण का विरोध है. धारा 370 के कारण 41 हजार लोग शहीद हुए थे, अब इनका बाप भी आ जाए तो धारा 370 वापस नहीं ला सकता है. वो मुंगेरी लाल के सपने नही देखें. वही, रघु शर्मा के देवली की सभा मे दिए कत्लेआम के बयान पर मदन दिलावर ने कहा कि करवाकर तो देखे कत्लेआम याद दिला देंगे. बता दें कि हाल ही में 7 नवंबर को देवली-उनियारा में रैली को संबोधित करते हुए रघु शर्मा ने कहा था कि 13 तारीख को चुनाव है, उसके बाद ये राजस्थान में कत्लेआम करने वाले हैं. उनके इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार भी किया था.