भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गकेबेरहा में खेला जाएगा। सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में मैच इंडियन टाइम से रात 7:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 7:00 बजे होगा। भारत ने पहला मैच 61 रन से जीता था। टीम चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।सेंट जॉर्ज पार्क दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में सामना हुआ था। तब साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से जीत मिली थी। यहां पिछले 12 साल से साउथ अफ्रीका की टीम कोई मैच नहीं हारी है। आखिरी हार उन्हें यहां वेस्टइंडीज से 2007 में मिली थी।दोनों के बीच अब तक 28 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत 16 और साउथ अफ्रीका 11 जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार भारत ने 2023 में टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों के बीच अब तक 9 टी-20 खेली गई, जिसमें भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीती। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही।
भारत Vs साउथ अफ्रीका दूसरा टी-20 आज:सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरी बार होगा दोनों टीमों का सामना; 12 साल से यहां नहीं हारा Sa
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_2ab17d477b668a5b88d33bbbf145e438.jpg)