राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा उबल रहा है. चुनावी सभाओं में राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता लगातार एक दूसरे की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी को लेकर उन पर निशाना साधा है.प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि अगर उनकी पत्नी खींवसर विधानसभा सीट का उपचुनाव हार जाती हैं तो उन्हें (हनुमान बेनीवाल) फायदा होगा.
जय भाजपा, तय भाजपा...
उन्होंने आगे कहा कि अगर पति-पत्नी दोनों ही राजनीति करते रहेंगे तो उनके परिवार का क्या होगा? मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि उन्हें (हनुमान बेनीवाल) हर समय यही चिंता सताती रहती है कि अगर मेरी पत्नी नहीं जीती तो वह अपने मायके भाग जाएगी. अरे भाई, जब तुम्हें इतना खतरा महसूस हुआ तो तुमने यह जोखिम क्यों उठाया (अपनी पत्नी को उपचुनाव में उतारने का)? तुम्हें पता है कि वह जीत नहीं सकती.मदन राठौड़ ने कहा, "हनुमान जी, मेरी आपको एक सलाह है... अगर आपकी पत्नी हारती है, तो आपको फायदा होगा. अगर आपकी पत्नी हारती है, तो वह अपने माता-पिता के घर या कहीं और चली जाएगी, लेकिन वह बच्चों की देखभाल करेगी. क्या बच्चों की देखभाल करना जरूरी है या नहीं? अन्यथा, अगर वे दोनों राजनीति करते रहे, तो परिवार का क्या होगा? इसे समझने की जरूरत है."