राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बून्दी द्वारा शिक्षा विभाग के समन्वय से विधिक सेवा दिवस 2024 के अवसर पर आज दिनांक 09.11.2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौगानगेट, बून्दी से स्कूली छात्रा-छात्राओं की विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता रैली को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बून्दी श्रीमती सरिता मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी बून्दी श्री राजेन्द्र कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बून्दी श्री ओमप्रकाश गोस्वामी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बून्दी से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। विधिक जागरूकता रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौगान गेट बून्दी बून्दी से प्रारंभ होकर अहिंसा सर्किल, के.एन. सिंह सर्किल होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौगान गेट बून्दी पर समाप्त हुई। इस जागरूकता रैली के माध्यम से स्कूली छात्रा-छात्राओं एवं आमजन को विधिक अधिकार, लोक अदालत के लाभ, बाल विवाह रोकथाम एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापकगण एवं लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं